जिंदगी हमे हर रोज कुछ न कुछ नया सिखाती है...
चाहे कोई साथ चले न चले, जिंदगी बेफिक्र तन्हा-अकेले चलती जाती है,
जिंदगी इस तरह से हमे इस तरह से तन्हा हो कर कभी रुक न जाना नहीं ये सिखाती है,
जिंदगी हर रोज हमे कुछ नया बताती है...
न रूकती है, न थकती है, न कभी आलस कर के सुस्ताती है,
चाहे कितनी भी मुश्किल और कांटो भरी राह हो, ये चलती जाती है,
रुक न जाना कभी काँटों भरी मुश्किल राह देख कर,
काँटों पर चल जिंदगी हमे ये बताती है,
जिंदगी हमे हर रोज कुछ न कुछ सिखाती है|
ना मुमकिन तो कुछ भी नहीं, जो तू चाह तेरी मंजिल है वही,
इंसान को चाँद तक पहुंचा कर जिंदगी हमे ये बताती है,
जिंदगी हमे हर रोज कुछ न कुछ नया सिखाती है,
जिंदगी हमारी हर पल एक पल आगे निकल जाती है|
चाहे कोई साथ चले न चले, जिंदगी बेफिक्र तन्हा-अकेले चलती जाती है,
जिंदगी इस तरह से हमे इस तरह से तन्हा हो कर कभी रुक न जाना नहीं ये सिखाती है,
जिंदगी हर रोज हमे कुछ नया बताती है...
न रूकती है, न थकती है, न कभी आलस कर के सुस्ताती है,
चाहे कितनी भी मुश्किल और कांटो भरी राह हो, ये चलती जाती है,
रुक न जाना कभी काँटों भरी मुश्किल राह देख कर,
काँटों पर चल जिंदगी हमे ये बताती है,
जिंदगी हमे हर रोज कुछ न कुछ सिखाती है|
ना मुमकिन तो कुछ भी नहीं, जो तू चाह तेरी मंजिल है वही,
इंसान को चाँद तक पहुंचा कर जिंदगी हमे ये बताती है,
जिंदगी हमे हर रोज कुछ न कुछ नया सिखाती है,
जिंदगी हमारी हर पल एक पल आगे निकल जाती है|
जिंदगी इक सफर है सुहाना ...
जवाब देंहटाएंReally Zindagi ek "SUFFER" hai :)
जवाब देंहटाएंvery nice
जवाब देंहटाएंये सीखने-सिखाने का सिलसिला अंत तक चलता रहता है..तब भी सीखने को काफी कुछ बचता है
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा लिखा है