सोमवार, 25 फ़रवरी 2013

देखी है मैंने एक नन्ही सी परी


मैंने बहुत दिनों से कुछ लिखा नहीं है, पर आज मेरी एक खास ख़ुशी शेयर करने के लिए २ पंक्तियां लिख रहा हु।


मेरी प्यारी भांजी के नाम :

देखी है मैंने एक नन्ही सी  परी, 
फूलों सी  नाजुक, एक नन्ही कली सी,
देखी है मैंने एक नन्ही सी परी।

जिसे देखते ही मेरी आँखों में चमक सी आ गयी, 
एक ही पल में मुझे कितने बचपन दिखा गयी,
ऐसा लगता है आसमान से उतर के परी आ गयी।
कलियों से भी नाजुक, मासुमियत से भरी,
देखि है मैंने एक नन्ही सी परी।

 





2 टिप्‍पणियां: