जिंदगी हमे कभी कभी न जाने कैसे मोड़ पे लाती है,
बनी हुयी जिंदगी, बस एक पल बिखर जाती है,
बार बार जिंदगी बिखेर कर, वो हमे एक संवरी हुयी जिंदगी की हमारी जिंदगी में अहमियत बताती है...
जिंदगी ठोकरे दे दे कर हम सब को चलना सिखाती है,
जिंदगी हमे हर रोज कुछ न कुछ नया सिखाती है...
चाहे कोई साथ चले न चले, जिंदगी बेफिक्र तन्हा-अकेले चलती जाती है,
जिंदगी इस तरह से हमे इस तरह से तन्हा हो कर कभी रुकना नहीं ये बताती है,
जिंदगी हर रोज हमे कुछ नया बताती है...
Bahot Khub... :)
जवाब देंहटाएंGo thr my blog also...
http://www.niceshayari-poems.blogspot.com/