सोमवार, 29 जून 2009
के जीने की चाह ने हसना सिखा दिया, मैंने मुस्कुराहटों के पीछे हर गम छुपा लिया...
हम तो गए थे मौत के दर्र पे उसे गले लगाने की खातिर,
पर जब मौत हमसे मिलने आयी, तो उसने हमे जिंदगी का रास्ता बता दिया,
मौत ने कहा तन्हा नही है तू, ले आज से संग तेरे हर पल ये मुस्कुराहट भी है,
मैंने मुस्कुराहटों को ही अपनी पहचान बना लिया,
शिकायत जहाँ में सब को है मेरी मुस्कुरातो से,
पर मैंने मुस्कुराहटों के पीछे हर गम छुपा लिया,
वजह तो हर किसी की होती है अपनी अपनी जीने की,
पर हमने मुस्कुराहटों को भी अपने जीने की एक वजह बना लिया,
मैंने मुस्कुराहटों के पीछे हर गम छुपा लिया,
जीने की चाह ने हसना सिखा दिया, तन्हा न हो जाऊ इस ज़माने में कही मई,
इसलिए मैंने ख़ुद की मुस्कुराहटों को अपनी महबूबा बना लिया...
करीब मेरा जो कोई मेरा गम भी कभी तो मैंने उस गम को भी हसना सिखा दिया,
"न पूछो हमसे के हसी कैसी खुशी कैसी, मुसीबत सर पे रहती है कभी कैसी कभी कैसी"
गमो की ठंडी छो को हमने सर पर सजा लिया, गुमो की छो के टेल हमने आशियाना बना लिया,
बेवफाई तो हमसे जिंदगी में हर खुशी ने की है, इसलिए मैंने मुस्कुराहटों (गमो) को ही अपना हमसफ़र बना लिया...
के जीने की चाह ने हसना सिखा दिया, मैंने मुस्कुराहटों के पीछे हर गम छुपा लिया...
खुदा ने हमे ऐसा ना जाने क्यो बनाया ही नही
किसी ने हमे अपने दिल में बसाया ही नही,
कभी किसी को आए हमारी भी याद,
खुदा ने हमे ऐसा ना जाने क्यो बनाया ही नही
रविवार, 14 जून 2009
ना जाने क्यों दिल ये मेरा बेकरार है
ना जाने क्यों आज ये मेरा दिल बेकरार है , ना जाने दिल पे छाया ये कैसा खुमार है,
फिर दिल को न जाने क्यों तेरी पायल की छम-छम का इन्तेजार है, तू ही बता मुझे क्यों ये तड़पता है,
क्यों रहता बेकरार है,तू ही बता दे मुझे, के कैसा ये खुमार है
वैसे तो सब कुछ है मेरे पास, पर लगता है के कुछ भी नही है,
कहने को तो सारा जहाँ है मेरे साथ, पर तेरी कमी सी है,
तेरी याद में रुक गया है मेरा जहाँ, और मेरी साँसे थमी सी हैं,
हर दावा से दुआ से बढ़ता जाता, न जाने यह कैसा बुखार है,
तू ही बता दे मुझे, के कैसा ये खुमार है
तू नही है मेरे नज़रों के सामने, पर बस तू ही एक मेरे नज़रों में बसी है,
दूर तक निशान नही है तेरा, पर फिजा में तेरी ही खुशबु बसी है,
तू दूर हैं मुझसे, इसका इल्म मुझे भी है, पर दीवानी यह मेरी आखें हर पल तुझे ही देखती हैं,
और ये पागल दिल कहता है मेरा, के तू धड़कन बन के इस दिल में बसी है,
तेरा दीदार न हो तो रहती हैं मेरी आखें सुनी, और रहता यह दिल बेकरार है,तुही बता दे मुझे के यह कैसा खुमार है,
रात भर करवटों पे करव्तानें बदलता हूँ, रहता साड़ी रात बेकरार हूँ,
साड़ी रात जगता हूँ, तेरी याद करता हूँ, और करता नीद का इन्तेजार हूँ,
तू ही बता मुझे के क्यों मैं तेरी खातिर मैं इतना बेकरार हूँ,
बाहर का मौसम खुश्क है, पर मेरी आखों में नमी सी है,
जहाँ कहता है के मैं जिंदा हूँ, पर मुझे अहसास है के मेरी सांसे थमी सी हैं,
इकरारे मोह्हबत में तू अब और देर न कर, आ अपनी आगोश में ले मुझे,
और जिंदगी बसर करने दे मुझे अपने चिलमन के तले,
क्योंकि तेरे साथ बसर करने को मेरे पास सांसो और वक्त की कमी सी है,
खुदा की इसी रहमत पे मेरा दिल जार-जार है, तुही बता दे मुझे के कैसा यह खुमार है,
अब लाज का दमन छोड़ भी दे, इस जहाँ के बंधन तोड़ भी दे,
गर तू इतना घबराएगी-शर्माएगी, हो गया गर मैं फ़ना तो ता-उम्र पछताएगी,
शर्म-हया सब छोड़ के आ, इस जहाँ के बंधन तोड़ के आ, दो जिस्म एक जान हो जाने दे,
सारा जहाँ जो भी कहे आ एक दूजे में खो जाने दे, भूल के इस जहाँ को आ ख़ुद को एक दूजे का हो जाने दे,
अब न कर देर आ भी जा मेरी आगोश, क्योंकि मेरी रूह तेरी चूँ की तल्फ्गर है,
पयसा हूँ कई जन्मों से, मेरे होठ तेरे गुलाब से इन होठों की छुं को बेकरार हैं,
है वास्ता तुझे तेरे खुदा का, बता दे मुझे यह कैसा खुमार है,सारा जहाँ कहता है, पर यकीन मुझको आता नही,
मंगलवार, 9 जून 2009
love's a many splendid thing
love lifts us where be belong to, all we need is love.
love takes you away from this world, love makes you of this world,
love teaches you the important of being lonely,
love teaches you what does it means to be with someone....
with love, you learn more about the "Joy"
with love, you learn how to enjoy,
no wonder not everybody has love....
but if you are the privileged one, do take care of your love..
because when it is not there you'll miss a lot, and there is no way to get it back....
people say love is blind
but I say, love can see the things, that eyes fails to see,
loves makes you so strong that you can see beyond the visual limit.
love makes you feel happy in every situation,
for love every season is spring,
and when one falls in love he/she starts loving everything.
love makes you lovely, love makes you go bubbly.
love is like air, we can't see it, we can't test it.
but then, we can't live without it...
if you are not in love, you are missing air of your life,
fall in love once, and see what life can be...